July 11, 2024
मां और मामा के साथ बस में सफर कर रहे किशोर की हुई मौत || GS NEWS
अनुमंडल अस्पतालघटनानवगछियाAMBAबेगूसराय से धमदाहा लौटते समय बस में हुआ बेहोश,धीरे धीरे स्थिति हुई नाजुक अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक ने किया मृत घोषित मां की चीखों से गूंजा अस्पताल नवगछिया: अपनी फुआ के घर बेगूसराय से अपने घर धमदाहा लौट रहे 14 वर्षीय किशोर अंकित कुमार की बस में ही हालत बिगड़ गई और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचनें के दौरान बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई। अंकित अपनी मां और मामा के साथ बस में यात्रा कर रहा था की अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। बस चालक और उपचालक ने नवगछिया जीरो माइक में उतार दिया जहां तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद […]