December 24, 2021
आलू उत्पादन की तकनीक सीखने 60 कृषकों का दल हुआ पटना रवाना ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04आत्मा भागलपुर द्वारा केंद्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र पटना में आयोजित 03 दिवसायी किसान परिभ्रमण कार्यकर्म अंतर्गत आलू उत्पादन की उन्नत तकनीक विषय पर भागलपुर जिले के 60 किसानो एवं 4 प्रखंड तकनिकी प्रबंधक को कृष्णकांत झा जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रभात कुमार उप परियोजना निदेशक द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया | इस अवसर पर जिला कृषि पधादिकारी ने कहा की किसान केंद्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र में आलू के उन्नत तकनीक को सीखेंगे और जिले के किसानो को भी सिखाएंगे। उप परियोजना निदेशक आत्मा भागलपुर के प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि . इस तीन दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम में सभी 16 प्रखंडों से प्रगतिशील किसान “किसान हित समूह एवं खाद्य सुरक्षा समूह” से भेजा जा रहा है जो […]