Tag Archives: aam budget per jatai narajagi aakrosh pradarshan Kiya

भाकपा माले ने प्रकाशित आम बजट पर जताई नाराजगी, सड़कों पर उतरकर किया आक्रोश प्रदर्शन || GS NEWS

धरना प्रदर्शनDESK 1010

भागलपुर – भाकपा माले ने प्रकाशित आम बजट पर नाराजगी जताई है। भाकपा माले भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने पूरे बिहार में तीन आदिवासी आंदोलनों का बिगुल फूंक दिया है, जो 5 मार्च से 8 मार्च तक चलेगा। इसके बाद, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो एक महीने तक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर वर्तमान सरकार के इस बजट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारी कोई भी मांग नहीं सुनी गई है। बजट में मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं है और संगठित मजदूरों के लिए भी कोई योजना नहीं है। महंगाई को घटाने के लिए भी कुछ नहीं किया गया। यह […]