Tag Archives: aamlogon ke

Noimg

भागलपुर आमलोगो के सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जिला फूड सेफ्टी सिक्योरिटी तकनीकी विभाग के द्वारा जिला में कई दुकानों की हुई जांच भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर जिला में तिलकामांझी के कई दुकानों का चलंत फूड सेफ्टी सिक्योरिटी तकनीकी विभाग के द्वारा वैष्णव होटल, भवानी मिष्ठान होटल सहित कई दुकानों का तकनीकी जांच किया गया और सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई। फूड सेफ्टी पदाधिकारी मोहमद इकबाल और प्रयोगशाला प्रावैधिकी विजय कुमार गुप्ता द्वारा सभी दुकानों का सैंपल लेकर ऑन द स्पॉट जांच रिपोर्ट भी दिया जाता है।वही जांच अधिकारियो द्वारा बताया गया कि जांच क्रम में भवानी मिष्ठान दुकान , वैष्णव होटल सहित तिलकामांझी कई अन्य दुकानों का जांच किया गया। वही जांचोंउपरांत लगभग सभी दुकान के खाना और मिठाई में मिलावटी होने का बात बताई गई। […]