Tag Archives: Aandhi tufan aur barish ne

आंधी-तूफान और बारिश ने नवगछिया में मचाई तबाही ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

केला, मकई और आम की फसल बर्बाद, किसानों को भारी नुकसान नवगछिया : शुक्रवार की रात और रविवार की सुबह अचानक आए आंधी-तूफान व मूसलधार बारिश ने नवगछिया अनुमंडल के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से इलाके की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। किसानों की केला, मकई और आम की तैयार फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, जिससे उन्हें लाखों रुपये की क्षति हुई है। जानकारी के अनुसार नवगछिया, धोबिनिया, नगरह, सधुआ चापर, मदरौनी और रंगरा इलाके में मकई की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। वहीं महदत्तपुर, पकरा और जमुनिया गांवों में केले की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। महदत्तपुर के किसान मनोज सिंह, अनिल […]