February 19, 2025
पत्नी से हुआ झगड़ा, डेढ़ साल के मासूम पर निकाला गुस्सा, लोहे की रॉड से पेट फाड़ दिया, पिता फरार,मामला नवगछिया के इस गाँव का ||GS NEWS
अपराधआपसी विवादघटनाDESK 101नवगछिया थाना क्षेत्र के परबत्ता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने पत्नी से हुए विवाद का गुस्सा अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे पर निकाला और उसे लोहे की रॉड से मारा, जिससे बच्चे का पेट फट गया और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना का विवरणजानकारी के अनुसार, रुदल मंडल और उसकी पत्नी काजल कुमारी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था। काजल अपनी मां के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए 18 फरवरी को मायके जाना चाहती थी, लेकिन रुदल उसे रोक रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से […]