December 30, 2020
नारायणपुर : ग्यारह जनवरी से आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड व पेंशन का आवेदन होगा जमा || GS NEWS
नवगछियासरकारी योजनाDESK 02नारायणपुर – ग्यारह जनवरी से अंचल के आरटीपीएस काउंटर पर नया राशन कार्ड बनाने और पेंशन योजना संबंधी आवेदन जमा का कार्य शुरू होगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर हरिमोहन कुमार ने ग्यारह पंचायत की अलग- अलग तिथि निर्धारित कर दिया है. आवेदन जमा पूरे वर्ष होता रहेगा. जारी किए गए सूचना में कहा गया है कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन चुनाव को लेकर आवेदन जमा करने की तिथियां स्थगित भी बीच में हो सकती है. DESK 02