Tag Archives: aayojan

Noimg

अग्नि सुरक्षा सह जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी  || GS NEWS

आयोजनघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। अग्निशमन विभाग नवगछिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अग्नि सुरक्षा सह जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी एवं जगह-जगह फेनोपी लगाकर लोगों को आग से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस जन जागरूकता अभियान में विधायल के सैकड़ों बच्चे एवं दर्जनो ग्रामीण शामिल हुए। जन जागरूकता पुलिस लाइन नवगछिया से निकलकर नवगछिया बाजार होते हुए मकंदपुर चौक का भ्रमण कर ok पुनः अग्निशामालय नवगछिया पहुंची। इस जागरूकता अभियान में नवगछिया अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधान अग्निक धीरज कुमार, अग्निक चालक रविरंजन कुमार, जयप्रकाश कुमार राम, धर्मेंद्र कुमार, मोहन कुमार, आफताब आलम, अग्निक़ सुरेंद्र पासवान, ध्रुव कुमार राय, विनय कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, लालू कुमार, गृहरक्षक उमेश कुमार, पंकज ठाकुर, नंदकिशोर कुमार एवं जवाहर मंडल […]

Noimg

बी एन कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भागलपुर नेशनल कॉलेज (बी एन कॉलेज) में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में केमिस्ट्री में प्रदूषण और फिजिक्स में स्पेस से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। केमिस्ट्री के सेमिनार में टीएनबी कॉलेज के हेड राजीव सिंह ने अपना व्याख्यान दिया। वहीं, जर्मनी से दो स्कॉलर, डॉक्टर सोनल और डॉक्टर गुप्ता ने वर्चुअल मोड में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कॉलेज के प्राचार्य अशोक ठाकुर ने बताया कि बी एन कॉलेज में 14 विषयों पर सेमिनार आयोजित होने हैं, जिसका आज उद्घाटन सत्र था। इस सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने किया। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और यूजीसी के आदेश के तहत सभी कॉलेजों को नेक (NAAC) से संबंधित […]

Noimg

एनसीपीसीआर के तत्वाधान में बाल श्रमिकों पर कार्यक्रम आयोजित || GS NEWS

BankaअपराधआयोजनभागलपुरAMBA0

भागलपुर: बाल श्रम आज हमारे देश की ज्वलंत समस्याओं में से एक है। बाल श्रमिक हमारी व्यवस्था, समाज और संवेदना की नकारात्मक, शोषणवादी मानसिकता का ही मूर्त रूप हैं। बाल श्रम न केवल बच्चों का बचपन छीनता है, बल्कि उन्हें गरीबी और अन्याय की जंजीरों में भी जकड़ता है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर आज भागलपुर के एक निजी स्कूल में एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) के तत्वाधान में बाल श्रमिकों पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बांका के डीएम अंशुल सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। डीएम अंशुल सिंह ने इस अवसर पर चाइल्ड सेन्सेटाइजेशन फॉर चाइल्ड राइट्स पर जोर दिया और बताया कि बाल श्रम को समाप्त करने के लिए लोगों के बीच […]

गोपालपुर पुलिस द्वारा विद्यालय में वॉलीवाल प्रतियोगता का आयोजन|| GS NEWS

खेल कूदगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

पुलिस सप्ताह के मौके पर गोपालपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला के मैदान में वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब गोपालपुर व धक -धक क्लब लतरा के बीच दारोगा दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। युवा क्लब गोपालपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लिया। विजयी टीम को कप्तान बिट्टू कुमार सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया। दारोगा दिनेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि दोनों ही टीम ने बढिया प्रदर्शन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने की घोषणा की। DESK 04 B

मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

मंगलवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित किया गया। आम सभा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मनरेगा,आवास योजना,राशन कार्ड सहित कई प्रकार की योजनाओं पर चर्चा हुआ। मौजूद लोगों ने राशन कार्ड, सड़क,नाला, आवास योजना से संबंधित समस्या को बताया। जिसे मुखिया ने नोट करते हुए बताया कि सभी प्रकार की समस्या का समाधान होगा। रायपुर पंचायत में मुखिया सिंधु शर्मा की अध्यक्षता में आम सभा हुआ। शर्मा ने बताया कि आम सभा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना टू में एक सौ पचास योजना,मनरेगा के एक सौ योजनाओं पर चर्चा हुआ। आवास सहायक अभिषेक कुमार, कार्यपालक सहायक राजाराम, पंचायत सचिव अशोक दास आदि उपस्थित […]

निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन— विमला देवी नेत्रालय,गौशाला रोड नौगछिआ के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार गुप्ता एवं जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद रागिब आलम साहब के सहयोग से जहांगीरपुर बैसी के मदरसा एकरामुल उलूम में निशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन किया गय जिसमें 255 लोगों की नेत्र का जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई एवं 52 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के. लिए चयनित किया गया. मौके पर इमाम मुहम्मद रागिब आलम,नेत्रालय के सहयोगी मुहम्मद शोएब आलम,गौतम शर्मा एवं बिट्टू शर्मा मौजूद थे. शिविर में समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा DESK 04 B