Tag Archives: aayojit maha vishnu

शाहकुंड जमालपुर में आयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए निकाला गया एक विशाल कलश शोभा यात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर शाहकुण्ड जमालपुर में आयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए एक विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,जो सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा घाट से दो हजार महिलाओं ने जल भर कर माथे पर कलश लेकर पचीस किलोमीटर पैदल दूरी यात्रा कर जमालपुर के यज्ञ स्थल पर पहुँची, वहीं यज्ञ हवन के चारो ओर कलश लेकर महिला श्रद्धालु ने परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल को सुशोभित किया,बता दें कि शाहकुण्ड पंचरूक्खी के जमालपुर गाँव में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ एक मई से नौ मई तक होना है,जिसके लिए जमालपुर गाँव सहित क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं,इस दौरान जमालपुर महाविष्णु यज्ञ के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि एक मई से नौ मई तक होने वाले महाविष्णु […]