April 12, 2025
अब खोया हुआ सामान दिलाने में भी मदद करेगा जीवन जागृति सोसाइटी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर में सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए सक्रिय जीवन जागृति सोसाइटी अब एक नई पहल की शुरुआत कर रही है। अब अगर किसी यात्री का कीमती सामान ई-रिक्शा, टेंपो या सड़कों पर खो जाए, तो जीवन जागृति सोसाइटी उसे वापस दिलाने में मदद करेगी। इस उद्देश्य से सोसाइटी द्वारा शहर के ई-रिक्शा और टेंपो में विशेष स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। इन स्टीकरों पर यह संदेश दर्ज है कि अगर किसी यात्री का सामान गाड़ी में छूट जाता है, तो वह सामान जीवन जागृति सोसाइटी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। वहीं जिनका सामान खोया है, वे सोसाइटी के कार्यालय—भागलपुर रजिस्ट्री ऑफिस के सामने—से संपर्क कर अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान की जानकारी सोसाइटी […]