February 16, 2023
अभिभावकों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय डिमाहा में पठन-पाठन सुचारू ढंग से नहीं होने पर जताया विरोध || GS NEWS
UncategorizedDESK 04गोपालपुर – उत्क्रमित उच्च विद्यालय डिमाहा में गुणवत्तापूर्ण पढाई नहीं होने की शिकायत पर बुधवार को बडी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच कर प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार से मिल कर नाराजगी व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय समय से संचालित नहीं होता है. देर तक बच्चे विद्यालय पहुंचते हैं. शिक्षक भी समय पर नहीं आते हैं. जिस कारण पठन-पाठन ठीक तरीके से नहीं होता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि उच्च विद्यालय में मात्र गणित व समाज विज्ञान के शिक्षक हैं. विद्यालय के समय कोचिंग चलाये जाने के कारण उच्च विद्यालय में छात्रों देर से विद्यालय आते हैं. विद्यालय के समय मैदान में प्रतिदिन ग्रामीण लडके क्रिकेट खेलते हैं.जिस कारण शैक्षणिक माहौल नहीं मिल […]