August 1, 2024
महादलित के साथ मारपीट मामले के प्राथमिकी अभियूक्त गिरफ्तार || GS NEWS
अपराधउपलब्धिकदवाघटनानवगछियाAMBAनवगछिया। विगत 13 मई 2024 को कदवा थाना क्षेत्र के बेलसंडी निवासी वादी श्रवण मंडल पिता घोको ऋषिदेव के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया की दिनाँक 12 मई 2024 को बनारसी मंडल के बासा के पास बांस टटिया से घेरने का काम तीन चार मजदूर बीरेंद्र कुमार का कर रहे थे। बिपिन कुमार पिता किशोर कुमार भारती के द्वारा जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए इन्हें एवं छंगूरी ऋषिदेव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर एससी/एसटी थाना कांड संख्या 11/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में 30 जुलाई को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त कदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी विपिन कुमार पिता किशोर कुमार भारती को […]