January 19, 2025
आगामी 25 जनवरी से लत्तीपुर मैदान में जय हिंद चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का होगा आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर के मैदान में आगामी 25 जनवरी 2025 से जय हिंद चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट मे कुल ग्यारह टीमें भाग लेंगे। जिसमे पटना, पुर्णिया, कटिहार, भागलपुर, धनवाद खगड़िया, लत्तीपुर, बिहपुर, नारायणपुर और बांका की टीमें शामिल है। टूर्नामेंट लत्तीपुर के समस्त ग्रामीणों के द्वारा आयोजित होगा। मौके पर अध्यक्ष पृथ्वीराज परवाना (कर्नल), सचिव संजय भगत, उपसचिव पंकज कुमार, अशोक अकेला, मनोज मार्शल ने बताया कि मुख्य अतिथि बिहपुर जमालपुर के मुखिया प्रत्याशी विपिन कुमार मंडल रहेंगे। अंपायर की भूमिका में श्रवण राज, विपिन गर्ग, पल्लव पुष्प, ऐबी आनंद, कॉमेंटेटर कन्हैया शर्मा, हक साहब, आजाद अंसारी, नवल किशोर महतो होंगे। टूर्नामेंट की तैयारी में सभी जोरशोर से जुटे हुए हैं। DESK 04 […]