July 21, 2022
अगुवानी पुल के रैयत किसानों को मुआबजा दिलाने के लिये राजनैतिक संगठनो ने की पहल,अब भागलपुर से पटना तक उठाएंगे आबाज ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अगुवानी पुल के कासीमपुर के रैयत किसानों को अबतक मुआबजा नहीं मिलने पर एंव पुलिस प्रशासन एंव अगुवानी पुल कंपनी के द्वारा कासीमपुर के रैयत किसानों पर बेवजह प्राथमिक दर्ज करने के मामले में अब राजनैतिक मौड ले चुकी ।वहीं अब राजनैतिक दल के पार्टी के लोगों ने कासीमपुर के रैयत किसानों को मुआबजा दिलाने के लिये राजनैतिक संगठन के लोगों ने संयुक्त बैठक कर अहम निर्णय लिये हैं । वहीं राजद के पुर्व सासंद प्रतिनिधि अरविंद यादव, पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने कहा हैं कि कासीमपुर के रैयत किसानों को जिला प्रशासन द्वारा अबतक मुआवजा नहीं मिलना एंव अगुवानी पुल के कंपनी एस.के.सिग्ला एंव पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज […]