July 23, 2023
ऐसा गांव जहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी ना सड़क और ना ही पुल, नाव ही यहां के लोगो का आखिरी सहारा, इस गांव में रिश्ता करने से कतराते हैं लाेग ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड में दो गांव ऐसा है जहां आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आने जाने के लिए न सड़क है और न पुल पुलिया, ग्रामीण नाव के सहारे हीं अपना जीवन यापन कर रहे है। यह गांव है नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत आने वाला सिहकुंड और लोकमानपुर। यह दो गांव कोसी नदी के सैलाब का दंश झेलता है। यह दोनो गांव चारो तरफ से कोसी नदी से घिरा हुआ है और दोनो गांव एक टापू की तरह नदी के बीचों बीच बसा हुआ है। यह दोनो गांव अपने जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर और अनुमंडल मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए खुद के […]