Tag Archives: aise ho gaya guwaridih charchit

नवगछिया : ऐसे गुवारीडीह हो गया चर्चित || GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहनवगछियाDESK 020

नवगछिया : प्रभात खबर में नौ जनवरी को गुवारीडीह की खबर पहले पन्ने पर प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद जीबी कॉलेज इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिन्हा की टीम ने गुवारीडीह जा कर पुरावशेषों का अवलोकन किया. टीम में जीबी कॉलेज के प्राचार्य शिव शंकर मंडल, शिक्षक डॉ रंजीत कुमार, प्रो विभांशु मंडल शामिल थे. गुवारीडीह का अवलोकन करने के बाद डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी तिलकामांझी विवि के ऐंसीएन्ट हिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बिहारी लाल चौधरी को दी. इसके बाद पुराविद श्री चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने गुवारीडीह का मुआयना किया. टीम में प्रो रमण सिंह, शिवशंकर सिंह पारिजात, डॉ दिनेश कुमार गुप्ता, पवन शेखर और शोध कर […]