Tag Archives: Ajay mandal

Noimg

पुलिसिया थर्ड डिग्री कार्रवाई से परेशान हुए घायल लोगों से मिलने पहुंचे सांसद अजय मंडल || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: गोराडीह थाना क्षेत्र में पुलिस की थर्ड डिग्री कार्रवाई से घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सांसद अजय मंडल पहुंचे। गोराडीह पुलिस द्वारा 7 लोगों को हिरासत में लेकर जानवरों की तरह पीटने और टॉर्चर करने की घटना से पूरा इलाका सदमे में है। 14 जून को सुमेश मंडल की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में गोराडीह पुलिस ने दो दिन पहले 7 लोगों को पूछताछ के लिए रात 2:00 बजे थाने पर बुलाया। पुलिस ने उन सभी को हाथ-पैर बांधकर करंट लगाकर पीटा और एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। इस क्रूर कार्रवाई से […]

Noimg

एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अजय मंडल की जीत पर खुशी जाहिर ||GS NEWS

loksabha chunav 2024उपलब्धिनवगछियाAMBA0

नवगछिया जदयू के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अजय मंडल की जीत पर खुशी जाहिर की है. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. नवगछिया के दोनों विधानसभा गोपालपुर और बिहपुर से अजय मंडल को अपार मतों से यहां की जनता ने विजयी बनाया. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने सांसद अजय मंडल को जीत की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि सांसद अजय मंडल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाये. बधाई देने वालों में पूर्व चंदेश्वरी सिंह निषाद, जिला प्रवक्ता मिलन सागर मुन्ना सिंह, मुरारी मंडल, प्रभाकर निषाद आदि शामिल हैं. AMBA

दूसरी बार अजय मंडल ने पहना जीत का सेहरा : भागलपुर विधानसभा में अजीत शर्मा आगे वरन कहलगांव, पीरपैंती और गोपालपुर में अजय को सबसे ज्यादा वोट || GS NEWS

loksabha chunav 2024नवगछियाभागलपुरAMBA0

भागलपुर लोकसभा चुनाव में एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी अजय मंडल का चार विधानसभा क्षेत्रों में दबदबा रहा। हालांकि, भागलपुर विधानसभा में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अजय मंडल को मात दी। भागलपुर लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 529,217 वोट पड़े, जिसमें प्रदीप शर्मा को 430,201 वोट मिले। भागलपुर विधानसभा में नजदीकी मुकाबला भागलपुर विधानसभा में अजीत शर्मा को 76,422 वोट मिले, जबकि अजय मंडल को 75,208 वोट प्राप्त हुए। अजय मंडल ने अजीत शर्मा के गृह क्षेत्र में भी कड़ी टक्कर दी। बिहपुर विधानसभा में अजीत शर्मा को 58,825 और अजय मंडल को 63,562 वोट मिले। अजय मंडल को सबसे अधिक वोट कहलगांव (105,163), पीरपैंती (100,529) और गोपालपुर (90,987) विधानसभा में मिले। कांग्रेस के टिकट का […]