Tag Archives: Ajgar ka

Noimg

अजगर का बच्चा समझ कर ग्रामीणों ने रसेल वाइपर को पकड़ा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के लत्तरा गांव में ग्रामीणों ने अजगर का बच्चा समझ कर रसेल वाइपर को पकड़ लिया. गनीमत थी ग्रामीणों ने सांप को एक बाल्टी में रख दिया. जिससे सांप किसी पर आक्रमण करने में सक्षम नहीं हो सका. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को कब्जे में ले लिया है. सर्प मित्र एवं सेना के जवान राजा दिलीप ने बताया कि रसेल वाइपर ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है और यह काफी जहरीला होता है. अगर यह सांप किसी को डंक मार दे तो उसका बचना मुश्किल होता है. इनदिनों नवगछिया क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर यह सांप देखे जा रहे हैं. मालूम हो कि उक्त सांप […]