Tag Archives: Ajgeabinath dham me

अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी को जहान्वी गंगा द्वारा गंगा महाअरती ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी अजगैबीनाथ मंदिर घाट और नमामी गंगे घाट मे जहान्वी गंगा महाआरती के तत्वावधान में गंगा महाआरती का आयोजन संजीव झा के नेतृत्व में गुलशन झा,शिवम् चौधरी,देव कुमार मिश्र अजगैबीनाथ घाट और कृष्णा मिश्रा,शुभम चौधरी,रजनीश झा नमामी गंगे घाट में किया गया साथ ही संकल्प मिलन झा और नवीन झा ने नमामी गंगे घाट पर सुलतानगंज विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी के पिता केशव महतो एंव माता किरण देवी के द्वारा संकल्प कराया गया ।और सिढ़ी घाट पर बोल बंम के द्वारा गंगा महाआरती का संकल्प कराये गये।,इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, सीओ.शंभू शरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू,एनडीए कार्यकर्ता गौतम सिन्हा, डॉ अलका चौधरी, संजय मंडल, मिथलेश […]

अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी पर नमामि गंगे घाट पर मुम्बई के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी को पर्यटन विभाग द्वारा नमामि गंगे घाट पर मुम्बई के कलाकार रंजीत कुमार सोनी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये।जिसमें मुम्बई के कलाकार रंजीत कुमार सोनी ने एक से एक भक्ति गीत महाकाल कि गीत गाने पर कांवडिया सहित स्थानीय लोगों ने भी गानों कि भजन सुनते हुये डुमके लगाते देखे गये। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल के पहुचने पर मुम्बई के कलाकार रंजीत कुमार सोनी के गाने सुनते हुये सम्मानित किये।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय, वीडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, विकास कुमार कर्ण ,नवीन कुमार बन्नी ,गौतम सिन्हा, प्रेम प्रभा सिन्हा, रानी देवी,मिथलेश कुमार,संजय मंडल,चंदन कुमार सहित इत्यादि एनडीए कार्यकर्ता एंव ग्रामीण […]

अजगैबीनाथ. धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मे एक लाख नौ हजार आठ सौ 42 कांवडिया देवघर के लिये हुये रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला से समान्य कांवडिया एक लाख नौ हजार आठ सौ 42 ,डाक बम 632 पुरुष ,डाक बम महिला 3 अजगैबीनाथ धाम पहुचकर उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के जयकारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम के. लिये रवाना हुये।इस को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट मे गंगा अरती,नमामि गंगे घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ के कांवडिया. शिविर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये गये थे। साथ हि जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह जगह पुलिस बल कि सुरक्षा कि तैनाती कि गई।कांवडियों को परेशानी नहीं हो इसके लिये जिला प्रशासन सहित प्रखंड एंव जिला के कई अधिकारीयों के […]

अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के नौवें दिन 71 हजार कांवरिया देवघर के लिये हुये रवाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी बोल बम के नारों से अजगैबीनाथ धाम हुये गुंजयमान भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के नौवें दिन 71 हजार कांवडिया देवघर के लिये रवाना हुये।इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह जगह पुलिस बल ,महिला पुलिस बल कि तैनाती अजगैबीनाथ. गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे कि गई थी। कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिये जगह जगह अस्थायी सहायक थाना,अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं । वहीं कांवरियों ने सुबह से ही अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के नारों के साथ पैदल एंव वाहन से देवघर बाबा धाम के लिये रवाना हुये।सरकारी आंकड़ों के अनुसार डाक बम पुरुष 486 महिला […]

अजगैबीनाथ धाम मे जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवरियों की सुरक्षा को लेकर घुड़सवार पुलिस मुस्तैद ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवडियों कि सुरक्षाओ को लेकर 24 घंटा घुड़सवार पुलिस कि नियुक्ति कि गई हैं।इस दौरान घुड़सवार पुलिसकर्मी चन्द्रकिशोर मंडल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवरिया मार्ग मे कांवरियों कि सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग की जा रही हैं।जो सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम से कांवरिया पथ तक 24 घंटे मुस्तैदी से सुरक्षा कार्य मे लगे हुये हैं।इस दौरान कई घुड़सवार पुलिस कर्मी मौजुद थे। DESK 04

अजगैबीनाथ धाम मे रिमझिम बारिश होने पर 66 हजार कांवडिया देवघर के लिए हुये रवाना, ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बोलबम के जयकारों से अजगैबीनाथ धाम हुये गुंजायमान। भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के आठवें दिन रिमझिम बारिश होने पर 66 हजार कांवडिया देवघर बाबा बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये।बोल बम के जयकारों से अजगैबीनाथ धाम सहित कच्ची कांवडिया पथ हुये गुंजायमान हो गये थे।वहीं बात कर रहे सरकारी आंकड़ों कि तो पुरुष डाक बम 750 महिला डाक बम 6 समान्य कांवडिया टोटल 65,058 अजगैबीनाथ धाम से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर देवघर बाबा बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये। इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल सहित सभी सेंक्टरो पर मजिस्ट्रेट कि नियुक्ति कि गई थी।कांवडियों को किसी भी प्रकार परेशानी नहीं हो इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह जगह […]

अजगैबीनाथ धाम मे चंडीगढ़ के कलाकार ममता के द्वारा बाबा भोलेनाथ के गीतों पर झुमे कांवरिया ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम के जहाज घाट मे बने नमामि गंगे घाट पर उदघाटन स्थल पर सावन के पहली सोमवारी को महाअरती के कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर चंडीगढ़ के कलाकार ममता के द्वारा संगित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कलाकार ममता के द्वारा बाबा भोलेनाथ के गीतों कि प्रस्तुति करने पर पुरा वातावरण भक्ति मय होने पर कांवरिया नाचते झुमते देखे गये। कलाकार मामता के द्वारा बाबा भोलेनाथ के गीतों को सुनने के लिये थानाध्यक्ष लाल बहादुर, सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी,विकास कुमार कर्ण,भाजपा नेत्री डॉ.अलका चौधरी, जदयू अभीनेत्री रुबी देवी,नीलम देवी सहित कई पदाधिकारी एवम सैकड़ों कांवडिया मौजुद थे। DESK 04

अजगैबीनाथ धाम मे पहली सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कोरोना काल के दो साल बाद शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, अजगैबीनाथ धाम से जल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए लाखों कांवरिया हुए रवाना भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में पहली सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने कि शिवलिंग मे पुजा अर्चना।बोल बम ,बाबा भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गंगा घाट सहित अजगैबीनाथ धाम हुये गुंजयमान।बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के लाखों शिव भक्तों एंव कांवरियों ने शिव कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के जयकारों के साथ देवघर बैजनाथ धाम के लिये हुये रवाना।इस दौरान बाहर से आनेवाले कांवरियों ने बताया कि कोरोना महामारी मे दो साल अजगैबीनाथ धाम में पुजा अर्चना नहीं कर पाये थे।इस बार श्रावणी मेला लगा हैं ।सावन का पहली […]

अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के चौथे दिन डाक कांवडियों कि उमडी भीड़ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी एडीएम ने गंगा घाट का किया निरक्षण, दिए साफ सफाई रखने का निर्देश भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के चौथे दिन डाक कांवडियों कि भीड गंगा घाट मे उमड पडी हैं।वहीं डाक कांवडियों ने जिला प्रशासन द्वारा जारी रशीद को कटाते हुये उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर पुजा पाठ करते हुये बोल बम के नारों के साथ पैदल देवघर के लिये रवाना हो गये।वहीं डाक कांवडियों ने बताया कि दो साल से पैदल डाक बम जा रहे हैं।सरकार के द्वारा जगह जगह सारी सुविधाएं दी जाती हैं। हम लोग 105 किलोमीटर 18 से 19 घंटा मे देवघर पहुचर बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को जल चढाते हैं।साथ ही कांवडियों ने भी उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर […]