Tag Archives: Ajgeabinath dham me

अजगैबीनाथ धाम मे गृहमंत्रालय के द्वारा आंतकी हमले की एडवाइज जारी होने पर एसएसपी बाबुराम ने किये गांगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी मेले में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने एवं अनजान चेहरों से पूछताछ करते हुए शक होने पर हिरासत में लेने का दिया गया है आदेश भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला तीसरे दिन गृहमंत्रालय के द्वारा आतंकी हमला कि एडवाइज जारी करने पर भागलपुर एसएसपी बाबुराम ने दल बल के साथ नमामि गंगे जहाज घाट,अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण करते हुये सभी जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती करते हुये सभी पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए गतिविधियों पर पैनी नजर रखने एंव अनजान चेहरों को पुछताछ करते हुये हिरासत में लेने का निर्देश दिये हैं। इस दौरान एसएसपी बाबुराम ने बताया कि गंगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ […]

अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के तीसरे दिन प्रशासन का चला सर्चिंग अभियान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के तीसरे दिन थानाध्यक्ष लाल बहादुर,सीओ शंभुशरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कोतवाली थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार ने संयुक्त रुप मे श्रावणी मेला क्षेत्र सर्चिंग अभीयान चलाया गया ।इस दौरान सीओ,विडिओ, थानाध्यक्ष ने गैरकानूनी तरीके से सडक किनारे नाले पर दुकान लगाने वालों एंव सरकारी धर्मशाला,गंगा घाट किनारे में गैरकानूनी तरीके दुकान लगाने वालोँ को दुकान हटाने का निर्देश दिये गए। नहीं हटाने पर फाईन कि वसुली एंव कानूनी कार्यवाही कि बात कही।साथ ही कोतवाली थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार ने मेला क्षेत्र मे पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल डुयुटी मे लापरवाही देखते हुये पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल को शक्त निर्देश देते हुये सही से डुयुटी करने का निर्देश दिये […]

अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला उदघाटन मे कलाकार हंसराज के शिव भक्ति गानों कि प्रस्तुति से श्रोता हुये सराबोर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उदघाटन उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के द्वारा होने के बाद कलाकार हंसराज रघुवंशी के द्वारा शिव भक्ति गीत कि प्रस्तुति की गई ।जो रात भर प्रोग्राम होने पर श्रोताओं ने शिव के भक्ति मे सराबोर होता दिख रहा था। इस कार्यक्रम मे उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद,मंत्री राम सुतर कुमार, ,बांका सांसद गिरधारी यादव,विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल,जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,एसएसपी बाबुराम, सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात,सहित दिग्गज नेता व जिला एंव प्रखंड के तमाम पदाधिकारियों ने हंसराज के कार्यक्रम कि सराहना करते हुये उन्हें सम्मानित किये। इस दौरान तमाम विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी मौजुद थे। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार […]

अजगैबीनाथ धाम मे कांवरियों कि सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास कि शुरुआत होते ही ।जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वहीं स्थानीय पंडितों ने बताया कि सावन मास मे अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव जहाज घाट मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टावर चौक बनाएं जाते थे।लेकिन इस बार अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव जहाज घाट मे एक भी टावर चौक नहीं लगाए गए हैं। गंगा घाटों मे पुलिस बल,महिला पुलिस बल कि भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही हैं।शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा,पुलिस बल ,महिला पुलिस बल कि तैनाती देखी जा रही हैं।कांवरियों कि सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद देखे जा रहे ।कच्ची कांवरिया पथ में भी जगह जगह पुलिस बल कि तैनाती कि गई […]

अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास के पहले दिन ही शिव भक्तों कि उमडी भीड़, भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हुआ पूरा सुल्तानगंज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी हजारों हजार की संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए हुए रवाना भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले कि शुरुआत हो गई। अभी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का प्रशासनिक तौर पर विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ है कि कांवरिया हजारों हजार की संख्या में सुल्तानगंज अजगैबीनाथ घाट से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए प्रस्थान करने लगे हैं। सावन के पहले दिन सुबह से ही अजगैबीनाथ धाम मे बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा पहुचकर गंगा स्नान कर अजगैबीनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग मे गंगा जल अभीषेक कर पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के जयकारों के साथ बाबा बैधनाथ धाम […]

अजगैबीनाथ धाम मे वैशाख पुर्णिमा एंव कवीर जयंती पर हजारों भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर शिवलिंग में किए पुजा अर्चना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे वैशाख पुर्णिमा एंव कवीर जयंती को लेकर शिव भक्तों कि भीड उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे सुबह से ही गंगा स्नान के लिए उमड पडी ।ऐसी मान्यता हैं कि वैशाख पुर्णिमा के दिन गंगा मे स्नान करने एंव शिवलिंग मे पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।इसको लेकर खासकर शिवभक्त वैशाख पुर्णिमा के दिन सुबह से ही गंगा मे स्नान करने अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग मे पुजा अर्चना करने पहुचते। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे ,एक तरफ जहां एसडीआरएफ की टीम तैनात थी, वहीं दूसरी तरफ घाटों में बैरिकेडिंग भी की गई थी।वहीं जहान्वी गंगा घाट के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे वैशाख पुर्णिमा […]

Noimg

अजगैविनाथ धाम मे लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु पहुचे मंदिर पर लिखेंगे पुस्तक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम मे लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु एंव तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कोलर डॉ.पंकज कुमार सिंह पहुचे।इस दौरान अजगैविनाथ मंदिर मे बने कलाकृति को देखते और भारत कि धरोहर सांस्कृतिक सभ्यता को जिन्दा रखने मिट्टी मे दबे हुए कलाकृतियों को मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया।इस दौरान लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु ने मिडिया को बताया कि भारत की धरोहर कलाकृति अब मिट्टी मे दबने लगी हैं ।भारत के धरोहर कलाकृतियों को उजागर करने के लिए अजगैविनाथ धाम पहुची हु। और भारत कि धरोहर कलाकृतियों पर पुस्तक लिखने कि बात इसकी लिए भारत के विभिन्न देव स्थलों मे जा जा कर पुराने कलाकृतियों की पहचान लोगों तक इसके लिए उजागर करना चाह रही […]

अजगैबीनाथ धाम मे श्रम संसाधन विभाग द्वारा लेबर निबंधन शिविर आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम के मंदिर प्रागण मे श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक शिविर लागाया गया।इस दौरान विभाग के उपश्रमायुक्त श्री गोविंद ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को.ई श्रम के अन्तर्गत निबंधन कार्य को लेकर शिविर लगाया गया हैं।जो 31 दिसंबर तक 10 लाख लोगों को निबंधन करने का लक्ष्य रखा गया हैं।जो अबतक जिले मे 3 लाख 40 हजार लोगो का निबंधन किया हैं। लक्ष्य को पुरा करने के भागलपुर जिले के तमाम प्रखंड एंव पंचायतों मे शिविर लगाकर युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।इस दौरान प्रखंड कोग्रेस अध्यक्ष विनय शर्मा ने श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों को ऐसे कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए शहर के विभिन्न वार्ड के […]