Tag Archives: ajgeabinath ganga ghat

अजगैविनाथ गंगा घाट में उदयमान भगवान् भास्कर को अर्घ देकर छठ पूजा का समापन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैविनाथ गंगा घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन उदयमान भगवान् भास्कर को अर्धय देकर किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी थी, जो भगवान् सूर्य को अर्धय देने के लिए अपने-अपने परिवारों के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा घाट पहुंचे और छठ पूजा के आयोजन का जायजा लिया। विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “छठ पूजा पर हम सभी ने देश में सुख-शांति की कामना के लिए भगवान भास्कर से प्राथना की है।” वहीं, छठ व्रति महिलाओं ने बताया कि यह पर्व विशेष रूप से बिहार और झारखंड में […]

अजगैबीनाथ गंगा घाट मे फिसलन भरी गंगा घाट होने से कांवरिया हो रहे घायल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे सावन मास के दुसरे दिन गंगा घाट कि व्यवस्था कि पोल खुलते हुये दिखाई दे रहे है। बाहर से आनेवाले कांवडिया गंगा घाट में स्नान करने पर गिरते बजढते नजर आ रहे हैं।जबकी बाढ नियंत्रण द्वारा मिट्टी भरा बालु अजगैबीनाथ गंगा घाट किनारे पिछाने पर जीओ बैग पुरी तरह गंदा जोओ बैग फट जाने पर मिट्टी भरा बालु बाहर निकल जाने पर फिसलन भरी गंगा घाट होने पर कांवडिया गंगा स्नान करने पर गिरते बजढते हुये घायल होते हुये दिखाई दे रहे है।इसको लेकर पंडा ने बताया कि फिसलन भरी गंगा घाट होने पर कांवडिया गंगा स्नान करने मे गिरते बजढते रहते हैं।वहीं कांवडिया ने बताया कि गंगा घाट फिसलन भरी […]