June 12, 2023
अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा जिला के सांसद प्रतिनिधि के सपरिवार गंगा में डुबने से बचे, स्थानीय लोगों की मदत से आठ लोगों की जान बची, बेटी और भांजा लापता ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर ब्रेकिंग एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस गंगा घाट में पहुचकर डुबने लोगों की खोजबीन में जुटी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के सपरिवार श्रद्ध क्रम के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुचे थे| जो गंगा स्नान करने के दौरान लगभग दस लोग गंगा में स्नान करने के पर डुबने लगने पर स्थानीय दुकानदारों की मदत से सात व आठ लोगों की जान बच सके | लेकिन दो लोग गंगा में डुबने पर लापता बताया जा रहा है| वही कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष, भांजा पियूष कुमार उम्र 25 वर्ष जो गंगा में डुबने पर लापता बताया जा रहा है| […]