Tag Archives: Ajgeabinath ganga ghat me

Noimg

अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा जिला के सांसद प्रतिनिधि के सपरिवार गंगा में डुबने से बचे, स्थानीय लोगों की मदत से आठ लोगों की जान बची, बेटी और भांजा लापता ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर ब्रेकिंग एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस गंगा घाट में पहुचकर डुबने लोगों की खोजबीन में जुटी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के सपरिवार श्रद्ध क्रम के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुचे थे| जो गंगा स्नान करने के दौरान लगभग दस लोग गंगा में स्नान करने के पर डुबने लगने पर स्थानीय दुकानदारों की मदत से सात व आठ लोगों की जान बच सके | लेकिन दो लोग गंगा में डुबने पर लापता बताया जा रहा है| वही कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष, भांजा पियूष कुमार उम्र 25 वर्ष जो गंगा में डुबने पर लापता बताया जा रहा है| […]

अजगैबीनाथ गंगा घाट में घडियाल. निकलने पर कांवडियों एंव पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय लोगों मे मचा हडकंप ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे शुक्रवार को गंगा में एक घडियाल निकलने पर कांवडियों एंव पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय लोगों में हडकंप मच जाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सुचना देने पर घटना स्थल पर कोतवाली थाना प्रभारी सह मेला प्रभारी रामप्रित कुमार अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुचकर वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया । वहीं वन विभाग के एक टिम पहुचकर कर गंगा पहुचर गंगा घाप का स्थल निरक्षण किये।इस दौरान वन विभाग के पुलिस अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि डोलफींन क्षेत्र होने के कारण घडियाल गंगा मे हैं।इसके.लिये कोई परेशानी. की बात नहीं हैं।कांवडियों कि सुरक्षाओ को लेकर गंगा घाट मे मोनिटरिंग कि जा रही हैं।इस दौरान गंगा घाट मे तैनात […]

अजगैबीनाथ गंगा घाट मे बिजली पानी कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कांवड़ियों को हो रही परेशानी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज.विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मे महज 14 दिन शेष होने पर अजगैबीनाथ गंगा घाट मे बिजली, पानी, एंव गंगा घाट कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कांवडियों को हो रही परेशानी ।वहीं दुकानदारों ने बताया कि अजगैबीनाथ गंगा घाट अभी भी खतरनाक बना हुआ हैं। बाहर से आनेवाले कावंड़ियों को गंगा स्नान करने मे परेशानी हो रही हैं। साथ ही गंगा घाट में बिजली ,पानी एंव शौचालय कि व्यवस्था नहीं कि गई हैं।रात्री मे गंगा घाट पुरा अंधकार मय रहता हैं।कांवडियों को रात्री मे काफी परेशानी हो रही हैं।प्रतिदिन हजारों कांवडिया गंगा स्नान कर देवघर रवाना होते हैं।वहीं गंगा घाट में.बाढ.नियंत्रण विभाग के.द्वारा बोरा में बालु भरकर सीढी बनाया जा रहा हैं।जिससे बाहर से आनेवाले कांवडियों को […]