April 7, 2024
मिथुन हत्या कांड के नामजद आरोपी कुख्यात अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार || GS NEWS
अपराधइस्माईलपुर प्रखंडउपलब्धिनवगछियाManjusha Mishraनवगछिया : नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई हैं । नवगछिया के जमीन व्यवसायी मिथुन हत्या कांड के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार हुआ हैं । इस बाबत को लेकर नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर बताया कि आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन एच० 31 रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार पिता श्रीकांत यादव सा०-लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । घटना के दिन अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अभियुक्तों की गिरतारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के […]