Tag Archives: Ak hi rat me

Noimg

एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एलसीडी,मोबाइल,नगदी सहित अन्य समान उड़ा ले गए चोर, मधुसूदनपुर इलाके के रामपुर खुर्द पंचायत की है घटना भागलपुर,नाथनगर-मधुसूदनपुर इलाके के रामपुर खुर्द पंचायत में इन दिनों बढ़ती चोरी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। लोग अपना घर छोड़ कहीं आने जाने से भी डर रहे हैं। हाल के दिनों में मधुसूदनपुर इलाके में चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है। बीती रात चोरों ने रामपुर खुर्द में तीन घरों में घटना को अंजाम दिया है। चोर एक घर से एलसीडी तो दूसरे से मोबाइल और तीसरा एक दुकान से 15 हजार का समान सहित नगदी उड़ा ले गए हैं।रामपुर खुर्द पंचायत की रहने वाली चंदा देवी ने बताया की बीती रात पड़ोस में एक शादी समारोह […]