Tag Archives: Ak vivah

Noimg

BHAGALPUR में एक विवाह ऐसा भी : दो विकलांग की हुई अंतरजातीय विवाह,देखनें उमड़ी भीड़ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

लड़का दोनों पैर से विकलांग और लड़की पीठ से कुंवर, दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, सच ही कहा गया है जोड़ियां ऊपर से ही तय होकर आती है, यूं तो आप लोगों ने कई अनोखे जोड़ियों को एक होते देखा होगा ,कई अनोखी शादियों को भी देखा होगा लेकिन यह शादी बिल्कुल अलग है , लड़का दोनों पैर से विकलांग है और लड़की पीठ से कूबड़ है बताते चलें कि दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी । दो विकलांग युवक युवती को शादी के पवित्र बंधन में बंधे, शादी में लड़की और लड़के वाले के सारे परिजन भी मौजूद थे । दोनों की शादी बाबा भूतनाथ मंदिर में सारे हिंदू रीति […]