Tag Archives: Akhil bharatiy

Noimg

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर शाखा द्वारा दो दिवसीय सावन फिस्ट एग्जीबिशन का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

लोगों ने जमकर किए खरीदारी और लजीज व्यंजन का भी चखा स्वाद भागलपुर,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर शाखा के द्वारा सावन फीस्ट एग्जिबिशन का आयोजन भागलपुर के एक स्थानीय होटल में किया गया, 2 दिनों तक चलने वाला यह सावन फेस्ट एग्जीबिशन 29 और 30 जून को आयोजित की गई है जहां एक ही छत के नीचे ज्वेलरी बेडशीट सूट साड़ी राखी होम डेकोर लजीज व्यंजन बेकरी हैंडमेड प्रोडक्ट गेम्स और मनोरंजन के साथ कई चीजों का लुत्फ लोग उठा रहे हैं, आज सुबह से ही सावन फेस्ट एग्जीबिशन में लोगों की भीड़ देखी गई और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की और लजीज व्यंजन का भी स्वाद चखा, कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन […]

Noimg

अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने मनाया संत गाडगे का 147 वां जयंती समारोह || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर धोबी महासंघ की ओर से बाबा संत गाडगे के 147 वा जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम रजक के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन से किया गया कार्यक्रम के दौरान अशोक रजक विकास कुमार रजक डॉ संजय कुमार रजक सोनी देवी के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे। वही कार्यक्रम के दौरान अशोक रजक ने बताया कि यह कार्यक्रम किसी भी राजनीतिक पार्टी से तालुकात नहीं रखता है हम लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत गाडगे की जन्म जयंती मना रहे हैं और इनकी जयंती पर हर साल हम लोग […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमंत सत्संग के अंतिम दिन साधु महात्माओं के लिए सहौरा के ग्रामीणों ने किया भोज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – अखिल भारतीय संतमंत सत्संग के महाधिवेशन के अंतिम दिन सोमवार को महाधिवेशन में पधारे हुए संत निवास अर्जुन कॉलेज आफ एजुकेशन में साधु महात्माओं एंव सत्संग प्रेमीयों के लिए दोपहर चाल दाल व्यंजन में एवं रात्रि खीर पुरी का भोजन की व्यवस्था सहौरा के ग्रामीणों ने किया. इस कार्य में संतमंत के प्रचार मंत्री लडडू बाबा, सहौरा के मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, उपमखिया राजदेव गुप्ता, विकास कुमार यादव, पंचायत समिति विनोद सिंह, इंद्रभुषण सिंह, बिलास यादव ,शलैद्र सिंह ,विजय सिंह , अनंत सिंह, वकिल सिंह, मुक्तीनाथ सिंह, ब्रजेश गुप्ता, सुरज कुमार, नंदन यादव , सहित सैकड़ों सेवाभावी कार्यकर्ता सेवा कार्यों में मौजूद थे. DESK 04

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग के अंतिम दिन उमड़ा सत्संग प्रेमियों का सैलाब || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया अखिल भारतीय संतमत सत्संग के अंतिम दिन उमड़ा सत्संग प्रेमियों का सैलाब भारत के कोने-कोने से आए सत्संग प्रेमी पंजाब-हरियाणा कोलकाता दिल्ली नेपाल एवं विभिन्न जगहो से इस तीन दिवसीय सत्संग के कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी और बजरंग दल क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया कसौधन वैश्य समाज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भवानीपुर ग्रामवासी सोहड़ा मदरौनी रंगरा के ग्रामवासी पूरे मन से लगे हुए थे यह कहना भी गलत नहीं होगा कि पूरा नवगछिया ही साधुओं के स्वागत में लगा हुआ था अर्जुन कॉलेज नवगछिया में साधु महात्माओं के रहने की चेयरमैन राजीव रंजन के द्वारा व्यवस्था की गई थी उनके द्वारा साधु महात्माओं के खाने पीने रहने की बहुत अच्छी व्यवस्था थी. साधु महात्मा के पूरे सेवा […]

अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के महासचिव मनोनीत किए गए अवधेश पासवान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान को अखिल भारतीय दुसाद उत्थान परिषद के प्रदेश महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया है ।उक्त आशय का पत्र अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के  राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह दुसाध द्वारा जारी किया गया है। उनके मनोनयन पर रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ,पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवनंदन जयसवाल ,भाजपा नेता राज किशोर आर्य, लेखक एवं कवि विभाष चंद्र विभूति, लोजपा नेता सुरेश भगत आदि ने उन्हें बधाई दी है । साथ ही अपने मनोनयन पर अवधेश पासवान ने कहा कि संस्था द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। इस जिम्मेदारी का वे सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। यह उनके लिए गौरव की बात है। DESK 04

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला इकाई ने मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में जड़ा ताला ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी एक सप्ताह के अंदर हॉस्टल चालू कराने के आश्वासन पर खत्म हुआ तालाबंदी भागलपुर,नवगछिया में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया के महिला इकाई के द्वारा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में सुबह से तालाबंदी कर दिया गया, और सभी शिक्षक और कर्मचारी को परिसर के बाहर ही रोक दिया गया, और स्थानीय महिला प्रशासन से छात्रा से नौक झौक होने के बाद प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद दोपहर ताला खोला गया, और पुनः नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ महासचिव आकंक्षा चौधरी ने कहा कि हम सबो ने सभी छात्रसंघ पदाधिकारी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति को कई बार आबेदन देकर महाविद्यला होस्टल को चालू करने का आग्रह किये थे […]

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला द्वारा दीपोत्सव प्रदर्शनी एवं सेल का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी लोगों ने खूब मेले का उठाया लुत्फ, जमकर हुई खरीदारी भागलपुर,दीपावली के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला किस सदस्यों के द्वारा आयोजित दीपोत्सव प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन किया गया दिनभर जमकर लोगों ने खरीदारी आंखें एवं दीपोत्सव का भरपूर आनंद उठाया,यह कार्यक्रम सुबह से ही प्रारंभ होकर शाम तक चला जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया । इस दीपोत्सव कार्यक्रम में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट साड़ी सूट चादर जोहर फैंसी दीपक स्नेक्स इंदौरी मिक्सचर डिज़ाइनर ज्वेलरी भगवान की पोशाक गृह सज्जा का सामान जर्मन सिल्वर का सामान एवं अन्य तरह के आकर्षक स्टाल लगाए गए थे साथ ही इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में मनोरंजन ,गेम्स एवं लजीज व्यंजन का […]

अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति नवगछिया के द्वारा शांतिनगर में, सर्वभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया –  नवगछिया प्रखंड के तीन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र ढोलबज्जा के शांतिनगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति नवगछिया के द्वारा सर्वभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन संत मुक्त स्वरूप शिक्षण संस्थान शांतिनगर पूर्णियां में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. जहां भागलपुर, सुल्तानगंज, खगड़िया, मधेपुरा, चौसा, पूर्णियां, रूपौली के कवि व कवयित्रियों ने अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर किया. कार्यक्रम का आयोजन वीभीआर कॉलेज चौसा मधेपुरा के प्रोफेसर सह समाज शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद मंडल व अंगिका के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन आत्म विश्वास कर रहे थे. जहां उपस्थित कवि कवियित्रियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चिट प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया.उसके बाद फीता काट […]

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सममेलन नवगछिया शाखा द्वारा किया गया झंडोत्तोलन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सममेलन नवगछिया शाखा के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर शाखा अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने झण्डो़तोलन किया फिर सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर अमर शहीदों को याद किया। तत्पश्चात सचिव बीना सर्राफ ने सभी सम्मानित सदस्यो व आए हुए गणमान्य लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन खिलाकर आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। मौके पर सुषमा अग्रवाल, कान्ता केजरीवाल, लता गोपालका, अनीता सर्राफ, मीरा तुलस्यान , सीमा चिरानिया,सोनी सर्राफ, सोनी चिरानिया,मंजू केडिया,कुसुम मुनका,अनु प्ंसारी,कनक तुलस्यान,स्वेता यादुका ,श्रुति रूंगटा,नेहा केजरीवाल,बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सममेलन नवगछिया शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल, अरविंद रूंगटा, अशोक गोपालका, अशोक केडिया, विवेक रूंगटा, रामौतार बाबू, मनोज शमा व अन्य उपस्थित थे। DESK 04