June 25, 2024
अखिल भारतीय किसान महासभा ने अधिग्रहित भूमि का सरकारी मुआवजा नहीं मिलने को लेकर दिया धरना || GS NEWS
धरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरAMBAभागलपुर: अखिल भारतीय किसान महासभा ने आज भागलपुर के समाहरणालय परिसर में धरना दिया। उनकी मांग है कि कदवा दियारा में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा सरकारी रेट पर नहीं मिल रहा है। महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत 96 हजार रुपये प्रति डिसमिल का सरकारी रेट तय किया गया था, लेकिन किसानों को केवल 72 हजार रुपये प्रति डिसमिल ही दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे ऊपरी स्तर तक आंदोलन करेंगे। AMBA