January 21, 2025
अली कोनैन खां फरीदी बने उर्स इंतेजामिया कमेटी मिल्की के संयुक्त अध्यक्ष, सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bबिहपुर प्रखंड के दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय उर्स इंतेजामिया कमेटी मिल्की के संयुक्त अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से बिहपुर खानका-ए-मोहब्बतिया के गद्दीनशीन अली कोनैन खां फरीदी को मनोनीत किया गया है। संयुक्त अध्यक्ष बनाए जाने पर गद्दीनशीन मोहम्मद फरीदी ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी का निर्वहन सभी के आशा और विश्वास के अनुरूप पूरी पारदर्शिता के साथ करेंगे। सोमवार को बिहपुर खानका में आयोजित सम्मान समारोह में नवनियुक्त गद्दीनशीन अली कोनैन खां फरीदी को नायब गद्दीनशीन मौलाना शब्बर खां फरीदी, मौलाना अबू सालेह फरीदी, रिजवान खां, कर्रार खां व रहबर खां सहित अन्य गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर, मजार की चादर और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन जामिया शाह मोहब्बतिया, बिहपुर द्वारा किया गया। इस […]