August 17, 2024
अंग जनपद की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा प्रारंभ ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bदेश के विभिन्न हसन से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना भागलपुर अंग जनपद के लोकगाथा पर आधारित बिहुला-विषहरी पूजा भागलपुर जिला स्थित चंपानगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।बिहार के अंग प्रदेश का यह पूजा पौराणिक काल से चली आ रही बिहुला-विषहरी पूजा की परंपरा कायम है. बिहुला-विषहरी में माता मनसा की पूजा की जाती है. मां मनसा को शिव पुत्री और महादेव के गले में हार बने बैठे वासुकी की बहन कहा जाता है. अंग प्रदेश के चंपानगर की बिहुला विषहरी कहानी की पौराणिक मान्यताएं हर ओर फैली हुई हैं. इसके तथ्य विक्रमशिला के अवशेषों में भी मिलते हैं. यह पूजा प्रत्येक साल अगस्त महीने के 17 तारीख को मनाया जाता है। जिसकी […]