April 20, 2025
बंगाल हिंसा के बीच वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा महानगर || GS NEWS
UncategorizedBarun Kumar Babulपिछले दिनों जहां बंगाल में हिंसा का माहौल था, वहीं अब स्थिति थोड़ी बदलती नजर आ रही है। कोलकाता महानगर के न्यू टाउन स्थित मीना ओरम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और 3 दिवसीय पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इसके उपलक्ष्य में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में महिलाओं, युवतियों ने कलश लेकर आसपास के पास के इलाके की परिक्रमा की। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं और महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चलते नजर आई तोआगे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ इलाका देवमय हो गया। कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ भी होगा । यात्रा में जीएम ग्रुप के मालिक संजय गुप्ता और उनका पूरा परिवार भी शामिल था। इस संबंध में संजय गुप्ता ने […]