February 26, 2025
अम्मापाली हाल्ट के नजदीक पैदल पथ अंडरपास के बजाय लिमिटेड हाइट सबवे बनने की संभावना || GS NEWS
निर्माणभागलपुरDESK 101भागलपुर : पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत पीरपैंती और मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के बीच अम्मापाली हाल्ट के नजदीक पैदल पथ अंडरपास के निर्माण की बजाय अब लिमिटेड हाइट सबवे बनाने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में रेल मंत्री ने सांसद अजय मंडल को पत्र भेजकर जानकारी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2015-2016 में रेल दोहरीकरण के बाद मालदा मंडल द्वारा अम्मापाली हाल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। इसके बाद से स्थानीय ग्रामीणों और कीर्तनियां मुखिया द्वारा मालदा मंडल को लगातार पत्राचार किया जा रहा था। 10-11 जनवरी 2025 के बाद अम्मापाली हाल्ट पर 8 फीट चौड़ी पैदल पथ अंडरपास के लिए मापी शुरू […]