Tag Archives: Anant chaturdashi

Noimg

अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया गया धूमधाम से ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, भगवान विष्णु को समर्पित पर्व अनंत चतुर्दशी भागलपुर भागलपुर के आसपास के सभी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। युवक और युवतियों ने उपवास रखकर कलश पर अष्टदल कमल की तरह बने बर्तन में कुश से निर्मित अनंत की स्थापना कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किया। कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत की पूजा कर लोगों ने अपनी आस्था जताई, कथा सुनकर घर में सुख शांति वैभव और यश की कामना की, कथा के बाद पुरुषों ने दाहिने और महिलाओं ने बाएं भुजा पर पीले रंग के अनंत का धागा बांध मिष्ठान व पकवान खाएं। वहीं पुजारियों ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत हुई […]