December 19, 2021
अनाथालय के पालने में छोड़ गया बच्चा, मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान गयी जान ||GS NEWE
बिहारभागलपुरDESK 04एक बार फिर मां को शर्मसार करने वाली कहानी सामने आ रही है, एक तरफ़ जहां ठिठुरती हुई ठंड है वहीं दूसरे तरफ ढाई साल के बच्चे को एक मां ने नाथनगर के अनाथालय के पलड़े ने छोड़कर चलते बनी, रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर भागलपुर में एक अज्ञात परिजन ढाई साल के लड़के को अनाथालय में तकरीबन दिन के 12 बजे छोड़कर चले गए ,बच्चे की उम्र तकरीबन ढाई साल बताई जा रही है, जो हाथ पैर से विकलांग बालक था, अनाथालय को लोगों ने उस बच्चे को देखा तो बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी तो उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में इस बच्चे को भर्ती कराया गया और इलाज के. दौरान इस […]