Tag Archives: Anchal karyalay

Noimg

अंचल कार्यालय का जिला पंचायतीराज पदाधिकारी नें किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : अंचल कार्यालय का निरीक्षण बुधवार को जिला पंचायतीराज पदाधिकारी विकास कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने विभाग से संबंधित संचिका/पंजी , दाखिल खारिज की स्थिति , जमाबंदी में आधार सीडिंग की स्थिति , एलपीसी, परिमार्जन, अभियान बसेरा, सरकारी भूमि का ऑनलाइन इंट्री, अधिकारियों व कर्मी की उपस्थिति पंजी सहित अन्य संचिका/पंजी का जांच किया.कर्मियों को पूर्व में प्राप्त निर्देशों का अनुपालन की स्थिति का जांच किया.उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को दाखिल खारिज से संबंधित पेंडिंग कार्यों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. लोक शिकायत /जन शिकायतों से जुड़ी पंजी का ससमय निष्पादन का निर्देश दिये.निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय की स्थिति संतोषजनक पायी गयी.मौके पर सीओ विशाल अग्रवाल, आरओ भरत कुमार झा , नाजिर संजय कुमार सहित […]

Noimg

अंचल कार्यालय में सीओ के समीप दिवाकर ने किया आत्मदाह का प्रयास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय नारायणपुर में सोमवार को अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल के समक्ष वर्षो से सरकारी दफ्तर का चक्कर काट रहे बलाहा निवासी दिवाकर सिंह ने पोईजनिंग का टेबलेट एवं किरोसीन तेल छिड़ककर आत्म दाह का प्रयास किया।मालूम हो की बीते वर्ष पुर्व में भी तत्कालीन सीओ रामजपी पासवान एवं सीओ अजय कुमार सरकार के समक्ष भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। बताया जाता है की दिवाकर के पिता शिक्षक थे जिसने एक शिक्षिका से प्रेम विवाह किया था जिसके साथ एक पुत्र आया था। और बाद में उनके पिता से तीन पुत्र हुआ था जिसमें एक पुत्र की मौत हो गई इधर माता पिता के मृत्यू के पश्चात माता के साथ में आए पुत्र शैलेन्द्र […]

अंचल कार्यालय में भूमि मापी की के रिपोर्ट हेतु परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोपालपुर में कर्मियों के विलंब से आने से लोगों की परेशानी बढने लगी है। भूमि पैमाइश की रिपोर्ट लेने हेतु लोग अंचल कार्यालय का चक्कर पिछले कई दिनों से लगातार रहे हैं ।यहां 12बजे लेट नहीं तीन बजे भेंट नहीं वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के पूर्व मुखिया किशोर कुमार संजय व गोसाईंगांव के उमेश यादव ने बताया कि हमलोगों ने अंचल को राजस्व देकर अंचल अमीन से अपनी अपनी भूमि का पैमाइश करवाया.रिपोर्ट हेतु हमलोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.पूर्व मुखिया किशोर कुमार ने बताया कि मैं पिछले पांच छह दिनों से रिपोर्ट हेतु अंचल कार्यालय जाता हूं.लेकिन […]