Tag Archives: Andhi pani me

Noimg

आंधी पानी में बीस एकड़ में मक्के का फसल हुआ बर्बाद,किसानों की टूटी कमर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत में बीती रात्रि आई तेज आंधी बारिश में दर्जनों किसानों का लगभग 20 एकड़ में लगी मक्के की फसल बर्बाद हो गयी है. मक्का में अभी भुट्टा भी नहीं आया था. कई किसानों के द्वारा पंचायत के सरपंच को जानकारी दी गई. सरपंच सुशांत कुमार ने किसानों के साथ खेतों का निरीक्षण कर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को ईमेल जिला पदाधिकारी भागलपुर को व्हाट्सएप , जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर को व्हाट्सएप , अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को व्हाट्सएप से आवेदन प्रेषित कर मुआवजा की मांग की है. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवगछिया को फोन पर जानकारी दी गयी है. जानकारी मिली है कि कारेलाल यादव, बेलो यादव, सुनील कुमार […]

आंधी पानी में सौ वर्ष पुराना पेड़ गिरा, छ: घर क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शनिवार को दोपहर नवगछिया और आस पास के इलाके में आयी आंधी पानी से नवगछिया शहर के मुमताज मोहल्ले मुसहरी टोला वार्ड नंबर 13 में करीब सौ वर्ष पुराना वट वृक्ष के गिर जाने से छ: घर क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी मिली है कि प्रकाश राय, पप्पू राय, सुनील राय और अनिल राय का घर ज्यादा क्षतिग्रस्त है जबकि विपिन राय और मनोज राय का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद जदयू नेता प्रकाश राय ने मामले की सूचना पदाधकारियों को दी है. नवगछिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण भी किया है. जबकि पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग के पदाधिकारियों को भी सूचना दी गयी है. […]

नवगछिया : आंधी पानी से मक्का और केला किसानों को व्यापक नुकसान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जिला पार्षद गौरव राय ने जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों की समस्या से कराया अवगत नवगछिया – सोमवार को देर शाम आए तूफान और बरसात से नवगछिया अनुमंडल के मकई और केला के किसानों को व्यापक नुकसान हुआ है. विभिन्न इलाकों के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन लोगों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. केले के अधिकांश पर बागान में ही गिर गए. किसानों की समस्या को देखते हुए खरीक उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद गौरव राय ने जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा से दूरभाष पर बातचीत कर क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. श्री राय ने कहा कि कृषि पदाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है. प्रभात खबर […]