September 20, 2024
एनेसथेसिया व ऑपरेशन में ब्लड के महत्व पर सत्रीय परिचर्चा आयोजित||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bसहरसा : श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को एनेसथेसिया और ऑपरेशन के दौरान ब्लड की मात्रा के महत्व पर एक सत्रीय परिचर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में एनेसथेसिया विशेषज्ञ डॉ. भानु प्रकाश और डॉ. विकास कुमार ने ऑपरेशन के समय शरीर में रक्त की न्यूनतम आवश्यक मात्रा और एनेसथेसिया के महत्व पर डॉक्टरों व एमबीबीएस छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थापक आर. के. सिंह, वरिष्ठ सर्जन डॉ. नरेश झा, डॉ. विक्रांत शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरजा शंकर झा, ऑर्थो सर्जन डॉ. राजीव जायसवाल, डीन डॉ. मनोज यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनमोल कुमार, और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर चाँद ने भी परिचर्चा में हिस्सा लिया। परिचर्चा में एनीमिया और ऑपरेशन के दौरान ब्लड की […]