January 22, 2024
अंग प्रदेश से प्रभु श्री राम का गहरा संबंध, यज्ञ से किसानों के चेहरे पर लौटी थी खुशी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bअंग प्रदेश से प्रभु श्री राम का गहरा संबंध, यज्ञ से किसानों के चेहरे पर लौटी थी खुशी अंग प्रदेश की भूमि हमेशा से ऋषि मुनियों के बीच आस्था का केन्द्र रहा है. राजा रोमपाद के समय अंग प्रदेश में सुखाड़ से हाहाकार मच गया था, उस वक्त श्रृंगी ऋषि ने यहां यज्ञ संपन्न करवाया था. जिसके बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई थी. त्रेता युग से जुड़ी कई कहानी किस्से आज भी रामचरितमानस समेत अनेकों ग्रंथों में वर्णित है. अंग प्रदेश में राजा रोमपाद और उनकी रानी वर्शिनी को कोई संतान नहीं हो पा रही थी. रानी वर्शिनी श्री रामचंद्र की माँ कौशल्या की बहन थी और राजा दशरथ और रानी कौशल्या ने अपनी […]