Tag Archives: ang pardesh ki

Noimg

अंग प्रदेश की लोक संस्कृति मंजूषा कला को लेकर चार दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : अंग प्रदेश की लोक संस्कृति मंजूषा कला को लेकर मंजूषा महोत्सव का चार दिवसीय आयोजन जिला प्रशासन व कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में प्रारंभ हो गया है . मंजूषा महोत्सव का उद्घाटन भागलपुर जिला के सांसद अजय मंडल प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसडीएम धनंजय कुमार डीडीसी कुमार अनुराग के अलावा कई पदाधिकारीयों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया, साथ ही मंजूषा के तीन रंगों का बना गुब्बारे का बंच आसमान में उड़ाया गया ,कार्यक्रम के दौरान लाइव डेमो के लिए पच्चास कलाकारों का चयन किया गया है जो महोत्सव में मंजूषा चित्रकला को. उकेरने का काम कर रहे हैं, साथ ही […]

अंगप्रदेश की लोक कला मंजूषा कला राष्ट्रीय प्रदर्शनी में पहुंची अश्विनी की पेंटिंग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर जिले के छोटे से गांव से निकलकर नवगछिया महदत्तपुर के छात्र अश्वनी आनंद राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रदर्शनी में शिरकत कर रहे हैं. अभी उज्जैन में चल रहे कालिदास संस्कृत अकादमी में कालिदास की रचना विक्रमउर्वशीयम थीम के ऊपर पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें चित्रकार अश्वनी आनंद का चयन हुआ और इनकी प्रदर्शनी लगी हुई है. इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें पारंपरिक भारतीय चित्र एवं मूर्तिकला का चयन होता है. प्रदर्शनी हेतु यहां पर पूरे भारत की लोक कला से जुड़े पेंटिंग चयनित किए जाते हैं और इस प्रदर्शनी में चित्रकार अश्वनी आनंद अपने क्षेत्र की लोककला मंजूषा आर्ट में विक्रमउर्वशीयम की थीम को मंजूषा शैली में बनाकर प्रदर्शनी में […]

अंग प्रदेश की मंजूषा शैली बना शोध का विषय, पंजाब इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र ने किया शोध || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मंजूषा शैली में रंगों का चल रहा विवाद, कलाकारों ने दी अपनी अपनी राय रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जिस प्रकार मधुबनी पेंटिंग भगवान राम और माता सीता की कथा से संबंधित है उसी प्रकार मंजूषा बिहुला विषहरी के कहानियों पर आधारित है,अंग जनपद की धरोहर मंजूषा अपने आप में विशेष कला है, अंग प्रदेश की लोक कला मंजूषा शैली को पहली बार शोध का विषय बनाया गया है, इससे स्थानीय कलाकारों में खुशी की लहर देखी जा रही है, कलाकार शोधकर्ता हेमंत कुमार ने बताया कि अपने अंग प्रदेश की धरोहर अन्य राज्य तक जा रही है ,यह पहली बार शोध का विषय बना है ।उन्होंने बताया कि सबसे पहले अंबानी यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र 3 साल पहले अंग प्रदेश […]