March 2, 2022
अंग प्रदेश की मंजूषा शैली बना शोध का विषय, पंजाब इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र ने किया शोध || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 Bमंजूषा शैली में रंगों का चल रहा विवाद, कलाकारों ने दी अपनी अपनी राय रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जिस प्रकार मधुबनी पेंटिंग भगवान राम और माता सीता की कथा से संबंधित है उसी प्रकार मंजूषा बिहुला विषहरी के कहानियों पर आधारित है,अंग जनपद की धरोहर मंजूषा अपने आप में विशेष कला है, अंग प्रदेश की लोक कला मंजूषा शैली को पहली बार शोध का विषय बनाया गया है, इससे स्थानीय कलाकारों में खुशी की लहर देखी जा रही है, कलाकार शोधकर्ता हेमंत कुमार ने बताया कि अपने अंग प्रदेश की धरोहर अन्य राज्य तक जा रही है ,यह पहली बार शोध का विषय बना है ।उन्होंने बताया कि सबसे पहले अंबानी यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र 3 साल पहले अंग प्रदेश […]