Tag Archives: Ang sewa samiti ki

Noimg

अंग सेवा समिति की ओर से गंगा महाआरती का हुआ भव्य आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर पार्क परिसर में अंग सेवा समिति की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया इस दौरान विधायक अजीत शर्मा पूर्व मेयर डॉ विनय यादव सोनू घोष लालू शर्मा श्रवण बाजोरिया वह अन्य श्रद्धालुओं ने मिलकर किया गंगा आरती इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि छठी मैया का पर्व हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पर्व है और गंगा मैया को आरती लगाना यह सौभाग्य की बात है गंगा आरती से मन और वातावरण में शुद्धता आती है DESK 04