Tag Archives: angika vibhag

अंगिका विभाग में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार का ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास ने किया विरोध // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका विभाग में 11 अप्रैल से होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का अंगिका का ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास ने विरोध किया है. डॉ आत्मविश्वास ने जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में पत्रकारों को जानकारी देते हुए दावा किया है कि अंगिका विभाग अब तक अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी, प्रमाणिक वर्तनी का लेखन और बोल चाल में उपयोग नहीं कर रहा है. जब वर्तनी ध्वनिविज्ञान की कसौटी पर खड़ी न हो तो ऐसे संस्थान को इतना बड़ा आयोजन करने का कतई अधिकार नहीं है. वे मामले को संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए उक्त सेमिनार का अपने संस्था द्वारा सामूहिक बहिष्कार करेंगे. DESK 04 B