February 20, 2025
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर एवं एक स्कॉर्पियो गाड़ी हुआ जप्त || GS NEWS
तस्करीDESK 101भागलपुर बाईपास थाना के प्रभारी प्रभारी निधि कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के गोड्डा से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बाईपास थाना होते हुए सहरसा जा रही है। इस सूचना के बाद प्रभारी निधि कुमारी के नेतृत्व में संध्या गश्ती दल ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के खीरीबांध स्थित टीवीएस शोरूम के पास “रोको टोको” अभियान चलाया। रात करीब 10:30 बजे चेकिंग के दौरान एक उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस को देखकर सड़क छोड़कर खेतों की ओर भागने लगी। पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया और तलाशी ली, तो गाड़ी के पीछे अवैध विदेशी शराब के 18 कार्टून पाए गए। इसमें रॉयल स्टैग 375 ML के 3 कार्टून, इंपीरियल […]