Tag Archives: Aniyatrit toto ne

Noimg

अनियंत्रित टोटो ने ले ली 5 वर्षीय मासूम की जान… मां का रो–रो कर बुरा हाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनियंत्रित टोटो ने 5 वर्षीय बच्चों को जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे की बच्ची अपने ननिहाल में रहती थी और अपने ननिहाल में घर के बाहर वह खेल रहे थे वह अचानक और नियंत्रित फोटो ने आकर बच्ची को रन डाला जिससे वह बुरी तरह से घायल होगी जिसका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे जेएलएनएमसीएच (जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित करार किया मृतक बच्ची का पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र कपसोना गांव निवासी टीपू ठाकुर की 5 वर्ष या पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है। यह घटना उसके ननिहाल सजौर थाना क्षेत्र […]