September 30, 2023
हजरत अनजान शाह हजरत मेहंदी शाह रहमतुल्लाह अलेही के दरगाह पर हुई चादरपोशी | | GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर, हजरत अनजान शाह हजरत मेहंदी साह रहमतुल्ला अलय के दरगाह पर चादर पोसी का कार्यक्रम किया गया , यह चादर पोसी कार्यक्रम वर्षों से चला चला आ रहा है, इस दरगाह पर एकता का मिसाल साफ तौर पर दिखता है क्योंकि इसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी मिलजुल कर चादर पोसी कार्यक्रम में इकट्ठा होते हैं और इबादत किया जाता है साथ ही सभी मिलकर एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां भी देते हैं इस दरगाह की खासियत यह है कि इस दरगाह की चादरपोशी हिंदू भाइयों के द्वारा की जाती है। वही इस दरगाह में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मान्यता है कि यहां जो भी सच्चे मन से आते हैं और हाजिरी लगाते हैं उसकी मन्नते पूरी […]