Tag Archives: Ankit samrat bane

नवगछिया : अंकित सम्राट बने युवा जदयू जिला प्रवक्ता ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – युवा जदयू दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने 21 जिला प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है. इस बाबत पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि करूणा निधान उर्फ अंकित सम्राट को युवा जदयू प्रकोष्ठ का मुख्य जिला प्रवक्ता बनाया गया है. अंकित सम्राट ने शीर्ष नेतृत्व, जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह‌ और युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर युवा नेता अजय रविदास, छात्र नेता अमन कुमार, छात्र नेता राहुल कुमार, मीडिया सेल के प्रिंस पटेल व रुपक पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. DESK 04