Tag Archives: Antarashtriy divayang diwas ke

Noimg

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए नवजीवन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम उपकरण माफ शिविर का होगा आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को मोती मात्री सेवा सदन में कैंप का होगा आयोजन भागलपुर,अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, भागलपुर तथा लायन्स अंतर्राष्ट्रीय जिला 322 ई के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर “नवजीवन” आगामी 4 एवं 5 दिसंबर, 2022 को मोती मातृ सेवा सदन, नया बाज़ार, भागलपुर में आयोजित किया जा रहा है। भारत विकास विकलांग पुनर्वास केंद्र एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, पटना से डॉक्टर तथा टेकनीशियन की टीम कटे हुये हाथ तथा पैर की जांच कर उसका माप इस शिविर में लेगी। तत्पश्चात माप के अनुसार बने हुये कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण निश्चित किए गए अगली तिथि पर दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। […]