Tag Archives: Antarashtriy vyapar mela

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन के दीवारों पर उकेरी गई अंगप्रदेश भागलपुर की अमूल्य धरोहर मंजूषा कला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अफगानिस्तान बांग्लादेश बहरीन इरान नेपाल थाईलैंड तुर्की के अलावे इस बार लद्दाख पहली बार मेला में ले रहा है भाग 41 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से प्रारंभ हो गया यह 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा, इस मेले में वोकल फोर लोकल अभियान के तहत भारतीय उत्पादों प्रदर्शनी पर विशेष फोकस किया गया है , गौरतलब हो कि इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन के दीवारों पर अंग की अमूल्य धरोहर मंजूषा पेंटिंग लगाई गई, भागलपुर के मंजूषा कलाकार राज्य पुरस्कार से सम्मानित पवन सागर, अमन सागर, सुमन वर्षा, ज्योति प्रीति पूनम कविता सीता सविता और अमित द्वारा बनाया गया है, लोककला मंजूषा की पेंटिंग अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में मंजूषा प्रशिक्षक मनोज पंडित के नेतृत्व में तैयार […]

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में मंजूषा कला के तीन रंगों का संगम लोगों को खूब करेगी आकर्षित ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर की मंजूषा कला से सजेगा मेले का तोरण द्वार ,उकेरी जाएगी पवेलियन के सभी दीवारों पर बिहुला विषहरी की लोक गाथा का संग्रह सातवीं बार गोल्ड मेडल पाने के लिए भागलपुर के मंजूषा कलाकार कर रहे हैं प्रत्येक दिन 12 से 14 घंटे मेहनत भागलपुर,अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में 6 बार बिहार को अंग क्षेत्र भागलपुर की मंजूषा कला और मिथिलांचल के मधुबनी पेंटिंग को लेकर गोल्ड मेडल मिल चुका है, इस बार 14 नवंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के बिहार पवेलियन प्रगति मैदान नई दिल्ली में तोरण द्वार और पवेलियन के अंदर एवं बाहर के दीवार पर भागलपुर की मंजूषा कला उकेरी जाएगी ,बता दें कि मंजूषा कला की लोकप्रियता को देखते हुए इस […]