November 15, 2022
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन के दीवारों पर उकेरी गई अंगप्रदेश भागलपुर की अमूल्य धरोहर मंजूषा कला || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04अफगानिस्तान बांग्लादेश बहरीन इरान नेपाल थाईलैंड तुर्की के अलावे इस बार लद्दाख पहली बार मेला में ले रहा है भाग 41 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से प्रारंभ हो गया यह 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा, इस मेले में वोकल फोर लोकल अभियान के तहत भारतीय उत्पादों प्रदर्शनी पर विशेष फोकस किया गया है , गौरतलब हो कि इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन के दीवारों पर अंग की अमूल्य धरोहर मंजूषा पेंटिंग लगाई गई, भागलपुर के मंजूषा कलाकार राज्य पुरस्कार से सम्मानित पवन सागर, अमन सागर, सुमन वर्षा, ज्योति प्रीति पूनम कविता सीता सविता और अमित द्वारा बनाया गया है, लोककला मंजूषा की पेंटिंग अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में मंजूषा प्रशिक्षक मनोज पंडित के नेतृत्व में तैयार […]