Tag Archives: anumandal aspatal me

अनुमंडल अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन होगा सिजेरियन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अब सी सेक्शन के सिजेरियन ऑपरेशन के लिए सप्ताह में 3 दिन तय किए गए हैं, जिसमें कि प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को किया जाएगा. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दी जानकारी में बताया गया कि रोगी के द्वारा तय दिनों में 102 नंबर पर डायल कर ऐबुंलस घर पर मांगा अनुमंडल अस्पताल में सीजेरियन प्रसव करा सकते हैं. नवगछिया अस्पताल में आगामी बीस फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जिला दिव्यांग़जन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में. दिव्यांगता जाँच प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण वितरण के शिविर का आयोजन डाॅ सोमिन्द्र कुमार चिकित्सा पदाधिकारी नवगछिया, डाॅई कमलेश कुमार, चिकित्सक जिला कुष्ठ निवारण भागलपुर, चक्रधर नेत्र सहायक सदर अस्पताल भागलपुर की देखरेख में आयोजित किया जाएगा. […]

अनुमंडल अस्पताल में मच्छर से परेशान मरीज के परिजन अस्पताल परिसर में टेंपू में मच्छरदानी लगा कर सोने को विवश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | पुलिस जिला नवगछिया का अनुमंडल अस्पताल आये दिन सुर्खियों में बना रहता है। लाखों लोगों की आस इसी एक अस्पताल पर निर्भर है। लेकिन अपने अलग अलग कामों की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। ताजा मामला मंगलवार का है। कदवा के अमोद कुमार अपनी पत्नी प्रेमलता देवी का ऑपरेशन करवाने अनुमंडल अस्पताल आए थे, जिनका ऑपरेशन अनुमंडल अस्पताल में किया गया लेकिन वो अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में मौजूद मच्छर से इतने परेशान हुए की, उन्हे अपने बच्चे को अस्पताल परिसर में टेंपू में मच्छरदानी लगा कर सुलाना पड़ा। हद तो तब हो गया जब उसी समय अनुमंडल अस्पताल अपना इलाज करवाने एसडीओ उत्तम कुमार पहुंच गए , उसी बीच उन्होंने अनुमंडल अस्पताल का […]

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में निजी क्लीनिक से लाया जा रहा दवाई फिर हो रहा उपचार GS NEWS

UncategorizedनवगछियाDESK 040

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की स्थिति बदत्तर है, ईलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों का कहना है अस्पताल में अधिकांश दवाई उपलब्ध नही है. उस वक्त कार्यरत डाक्टरों का स्पष्ट शब्दों में निजी क्लीनिक से दवाई लाने की बात कहीं जाती है. अनुमंडल अस्पताल की स्थिति ऐसी है गंभीर स्थिति में पहुंच रहे मरीजों को तत्काल उपचार ततपश्चात आनन फानन में मायागंज रेफर कर दिया जा रहा है, समुचित दवाई की कमी अनुमंडल अस्पताल में दिख रही है.मामले को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कुछ दवाईयां उपलब्ध नही है जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारी तक दी गई है. DESK 04