Tag Archives: anumandal

अनुमंडल कार्यालय में हंगामेदार रही आपूर्ति अनुश्रवण की बैठक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सभी प्रखंडों से सामने आयी आपूर्ति पदाधिकारियों की शिकायत भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक में पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के तल्ख तेवर का सामना करना पड़ा. ज्यादा तर सवाल आपूर्ति पदाधिकारियों के फोन न उठाने, प्रखंड क्षेत्र में नहीं दिखने, डीलरों को गोदाम से कम अनाज दिए जाने, डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं से रेट अधिक लेने और वेट कम देने का मामला प्रमुखता से उठाया गया. खरीक उत्तरी के जिला पार्षद गौरव राय ने कहा कि पिछले अनुश्रवण समिति की बैठक में खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज पंचायत के डीलर की शिकायत की गई थी. मामले में जांच हुई या नहीं. जवाब आया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा ध्रुवगंज के सभी डीलरों की जांच कर अभिलेख […]

गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में कचरा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अनुमंडल के गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में कचरा प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य मनरेगा से प्रारंभ किया गया है। गोपालपुर में नमामि गंगे योजना के तहत चयनित पहुंच पंचायतों में यह कार्य तत्काल प्रारंभ हुआ है। जिसमें करारी तिनटेंग, सैदपुर, गोपालपुर डिमहा अभिया पंचगछिया एवं गोसाई गांव पंचायत है इसमें गोपालपुर एवं अन्य पंचायतों में इसका कार्य शुरू हो चुका है। इस्माइलपुर में चार पंचायतों में दो पंचायतों में कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसमें मनरेगा के तहत कार्य किया जा रहा है। इस्माइलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कचरा प्रबंधन को लेकर के लगभग 10 लाख की लागत से यह निर्माण कार्य हो रहा है। यह कार्य मनरेगा से किया गया है। इस प्रखंड में […]

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय का प्रमंडलीय आयुक्त नें किया निरीक्षण // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधि पांडे ने किया। नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस ने कमिश्नर को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दिया गया। उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी भी मौजूद थी। अनुमंडल कार्यलय का जायजा लिया गया। कमीश्नर ने विगत माह के खाद्यान्न के उठाव व वितरण पंजी की जांच किया। अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को निर्देश दिया कि आपूर्ति की शिकायत आम जनता से नहीं आना चाहिए। लगातार एमओ जनवितरण प्रणाली के दुकान की जांच करते रहना चाहिए। आप एमओ की निगरानी करें। अनुश्रवण समिति की बैठक लगातार होनी चाहिए। नियमित कोर्ट होनी चाहिए। जमीन संबंधी विवाद के निपाटारा भी करने को कहा। समान्य शाखा, गोपनिय शाखा, निर्वाचन शाखा के भी अभिलेख का […]

नवगछिया अनुमंडल के एसटीएस की सड़क दुर्घटना में मौत||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के टीबी विभाग के एसटीएस प्रतीक जोयस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक प्रतीक जोयस भागलपुर के मुंदीचक का रहने वाला था। दुर्घटना परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पर हुआ। इस कारण जाम लग गया। वह अनुमंडल अस्पताल के अतिरिक्त यक्ष्मा केंद्र में सिनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा था। अस्पताल में वह पिछले दो वर्ष से कार्य कर रहे थे। बताया गया कि अस्पताल से कार्य कर जिला यक्ष्मा केंद्र रिपोर्ट जमा करने जा रहे थे। विक्रमशिला सेतु के पास पीछे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के पास 20 फीट घसीटते हुए आगे गए। घटना की सूचना पाकर […]

रंगरा : अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित फसलों का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

गुरुवार को रंगरा प्रखंड में बाढ़ के कारण  क्षतिग्रस्त हुई फसलों का जायजा लेने के लिए नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार रंगरा प्रखंड पहुंचे। रंगरा प्रखंड पहुंचने के बाद उन्होंने प्रखंड के सधुआ चापर,  मदरौनी, कौसकीपुर सहौरा,मुरली आदि पंचायतों का दौरा कर  बाढ़ के कारण व्यापक रूप से खरीफ फसलों की हुई क्षति का आकलन किया । बताते चलें कि रंगरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बड़े पैमाने पर मक्का, पपीता एवं सब्जी की खेती होती है। इन फसलों को बाढ़ के कारण व्यापक रूप से नुकसान हुआ है ।इसके फलस्वरूप किसानों की आर्थिक स्थिति काफी चरमरा गई है ।जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने रंगरा प्रखंड में घूम घूम कर […]