Tag Archives: apharta barabmad

अपहृता बरामद || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। विगत 18 मई 2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि सुबह 9 बजे इनकी पुत्री अपने घर से परीक्षा देने निकली थी जो घर लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि भागलपुर जिला के घोघा थाना क्षेत्र के कुलकलिया निवासी आशीष कुमार पिता रामचंद्र मंडल ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया है। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना कांड संख्या 43/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम मे बुधवार को कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है। AMBA