October 21, 2021
अपने लिए हमने सड़कें और बांध बनाए लेकिन नदियों को रास्ता नहीं दिया: प्रो भारती ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04कोसी मित्र सहरसा स्थानीय कला ग्राम में कोसी नदी तथा बाढ़ की समस्या विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित की गयी । परिचर्चा में डॉ.महेंद्र कुमार, मिथिला विश्वविद्यालय के पी -एच. डी. शोधार्थी हरीशंकर गुप्ता तथा नितीश प्रियदर्शी ने कोसी नदी और बाढ़ की समस्या पर अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में नदी विशेषज्ञ तथा फ़िजी में भारत के पूर्व सांस्कृतिक राजनायिक प्रो. ओम प्रकाश भारती ने अपने व्याख्यान में कहा- किनारों की मर्यादाओं को तोड़ना नदियों का शास्त्रसम्मत आचरण है । भारतीय ज्ञान परंपरा में बाढ़ वृद्धि और समृद्धि का प्रतीक रही है । ज्ञान और धन की बाढ़ सामाजिक अपेक्षाएँ रहीं हैं । तो नदियों की बाढ़ की उपेक्षा क्यों। नदियाँ उपेक्षित हुई । नदी आधारित […]